विद्यार्थी का दसवीं क्लास के बाद सब्जेक्ट चयन में आसानी !!!
में महेश कुमावत टिफा एजुकेशन से !!
में पिछले ११ साल से स्किल्स में ट्रेनिंग देकर बच्चों को जॉब लाइक बनाता हूँ । मैंने देखा है बहुत से बच्चे सब्जेक्ट का ग़लत चयन करने के कारण अपने भविष्य में आगे बढ़ने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता हैं ।
इसका एक मात्र उपाय ये ही है की बच्चों की दसवी की क्लास से पूर्व ही हर एक सब्जेक्ट का महत्व बताना चाहिए । जिस से ग़लत सब्जेक्ट का चयन ना हो और वह जो करना चाहता है उसी में अपना भविष्य बनाये ।